तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कुल्लू प्रदेश सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करता है जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के अधीन क्लब कर के क्लस्टर बनाने की बात कही गई है। यह बात इंद्र ठाकुर
अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू व बिहारी लाल परमार महासचिव प्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू ने कही। उन्होंने कहा कि
पूर्व में भी संघ ने इस तरह के प्रयास का विरोध किया है। हम प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि प्राथमिक विद्यालयों के वर्तमान ढांचे में कोई भी परिवर्तन न किया जाए और इसे यथावत बनाए रखा जाए। इस संदर्भ में जिला के सभी खंडों ने जिला नेतृत्व को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। इस विषय पर हुई वर्चुअल बैठक में सभी सातों खंडों के प्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
दो टूक: किसी भी स्थिति में प्राथमिक विभाग उच्च शिक्षा विभाग के अधीन नहीं होने देंगे…इंद्र ठाकुर
