तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
आज भारतीय किसान संघ बंजार खंड की बैठक खंड सदस्यता प्रमुख प्रेम भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने जो किसानों से ₹80 लीटर दूध खरीदने का जो वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए, क्योंकि किसानों को उसके दूध की पूरी कीमत नहीं मिल रही है और किसान सम्मान निधि को भी 6000 से 10000 करने की मांग केंद्र सरकार से की। क्योंकि खेती से जुड़े औजार, बीज और खाद इत्यादि भी बहुत महंगे हो गए हैं। बैठक में जिला मंत्री रमेश ठाकुर,जिला महिला प्रमुख डिंपल ठाकुर, जिला विपणन प्रमुख हेमा वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला सदस्य प्रमुख सुभाष ठाकुर ने कहा कि बंजार खंड की प्रत्येक पंचायत में भारतीय किसान संघ अपना सदस्यता अभियान चलाएगा उन्होंने कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान के नियमों के बारे में भी बताया। खंड मंत्री भीमसेन ने बताया बन्जार खंड को 4000 सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है। जिसे पूरा करने के लिए आज की बैठक आयोजन हुआ बैठक में सदस्य सदस्यता अभियान सुचारू रूप से चलने के लिए तथा प्रत्येक पंचायत में ग्राम समितियां बनाने के लिए चर्चा हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की सह प्रमुख मधु तथा डोलमा, खंड महिला प्रमुख कांता देवी, किरण सरसा तथा हीरा नेगी इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय किसान संघ कल्लू ने सरकार से की दूध खरीद गारंटी पूरी करने की मांग
