तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। नेशनल हाईवे-505 यातायात के लिए बंद हो गया है जिस कारण काजा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
यह मार्ग के पूह खंड के मलिंग से आगे चार किलोमीटर समधो के समीप बंद हुआ है जहां पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर कर मार्ग पर आ गई है। नेशनल हाईवे-505 यातायात के लिए ठप होने से काजा की तरफ व काजा से शिमला की तरफ जाने बाले यात्री परेशान हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9:15 बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गईं। राहत भरी खबर यह है कि कोई गाड़ी इसकी चपेट में नहीं आई। हाईवे बंद होने से चांगो, सुमरा और शलखर सहित काजा और स्पीति घाटी का किन्नौर व शिमला से संपर्क कट गया है। हजारों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सीमा सड़क संगठन यातायात बहाल करने में जुटा हुआ है। उधर, ओसी सीमा सड़क संगठन समधो राज कुमार प्रकाश ने बताया कि तीन मशीनें और 20 मजदूर यातायात बहाल करने में जुटे हुए हैं। जल्द ही बाधित मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।
पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे-505 यातायात के लिए बंद काजा मार्ग अवरुद्ध
