तूफान मेल न्यूज,नाहन।
नाहन -कुमारहट्टी हाइवे पर कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह दर्दनाक घटना बोहली के समीप घटी जब चालक गाड़ी में सवार होकर नाहन से कुमारहट्टी की ओर आ रहा था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला गया मगर तब तक वह दम तोड़ चुका था। एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मौत हुई है।