तूफान मेल न्यूज,निरमंड।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के निरमंड में व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।
जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र निरमंड के पोखरूधार में एक व्यक्ति की हत्या कर डाली है । पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हत्या का मामला बुधवार की शाम को पेश आया है।
जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के निरमंड के पोखरुधार में एक व्यक्ति के सिर पर पत्थरों से वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में हुई कहासुनी पर लड़ाई हुई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान विक्की उर्फ विकास शर्मा पुत्र राजकुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। हत्या के मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है। उधर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और परिजनों में मातम छा गया है।
सिर पर पत्थरों से बार कर व्यक्ति की निर्णम हत्या
