तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। देवभूमि जिला कुल्लू में 24 घण्टों में चार संदिग्ध मौतें सनसनी फैला रही हैं। मणिकर्ण के समीप तेगड़ी के पास एक कुंड में युवक व युवती के शव मिलने के बाद चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। पुलिस फिलहाल खामोश है और जनता व वुद्धिजीवी वर्ग हैरान है। इस सनसनीखेज मामले में अभी तक पुलिस ने सिर्फ यह ब्यान दिया है कि दो शव संदिग्ध हालत में मिले हैं लेकिन घटनास्थल की तस्वीरें कुछ तथ्य पेश कर रही हैं। जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्राथमिक जांच में पुलिस के हाथ बहुत कुछ सुराग लगे हैं। घटनास्थल के दृश्यों के अनुसार संदिग्ध शवों में कट व चोट के निशान हत्या की गवाही दे रहे हैं। मृतक युवक के बाजू व गले में चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का लग रहा है। वहीं सैंज हत्याकांड भी दोहरा हत्याकांड की ओर इशारा दे रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है। फिलहाल इन घटनाओं ने जिला को झकझोर कर रख दिया है। कुछ सोशल मीडिया में ऐसे फोटो प्रकाशित हो रहे हैं जो हम प्रकाशित करने से परहेज कर रहे हैं।
न्यूज अपडेट:मणिकर्ण युवक-युवती की संदिग्ध मौत में शरीर पर कट एवं चोट के निशान दे रहे हैं हत्या की गवाही
