तूफान मेल न्यूज,सैंज।
थाना सैंज के अंतर्गत नेपाली राम बहादुर गांव शाकटी डाकघर मझाण जिला कुल्लू उम्र करीब 53 वर्ष ने अपने आप को शाकटी गांव घराट के पास पेड़ से फांसी लगा ली है। राम बहादुर पिछले कल मुकदमा नंबर 70/23 दिनांक 15 नवंबर 2023 U/S 302 IPC में वांछित आरोपी घोषित था। गौर रहे कि गत दिन सैंज के निहारणी गांव में प्रेम सिंह निवासी सरगा निरमंड जिला कुल्लू की हत्या हुई थी जिसके आरोप में उक्त व्यक्ति वांछित अपराधी था।
हत्या के वांछित आरोपी राम बहादुर ने लगाई फांसी हुई मौत
