Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। देवभूमि कुल्लू में एक विशेष समुदाय के धरनो को लीड करने बाले नेता ने करोड़ों की ठगी की है। कंप्यूटर का संस्थान चलाने बाले नेता ने एफिलियेशन के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए डकार दिए हैं और बाद में कहा कि यह धन क्रिप्टो करंसी में फंस गया है। अब इस नेता के खिलाफ मामले दर्ज होना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर चलाने बालों से ही उक्त व्यक्ति करोड़ों ले चुका है और इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को भी अपने जाल में फंसाया है। इस नेता का नाम जितेंद्र राजपूत बताया जा रहा है और एक मामला भुंतर थाने में दर्ज हो चुका है जबकि अन्य प्रभावितों की शिकायतें भी लाइन में खड़ी है। कुछ शिकायतकर्ता एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा से भी मिल चुके हैं और साक्षी वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी छानबीन के आदेश दिए हैं। शीघ्र कुल्लू थाने में भी उक्त नेता के खिलाफ मामले दर्ज होने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति लोगों से करोड़ों डकारने के बाद एक विशेष समुदाय के धरनो को लीड करता रहा और प्रभावितों पर दवाब बनाता रहा कि वह नेता है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
क्या है एफआईआर में
नरेश कुमार S/O Lt.दुर्गा सिहं R/O गांव रामधार डा. पीपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 38 साल के व्यान पर दर्ज थाना हुआ जिसने जाहिर किया कि यह पेशा Computer Institution नजद न्यू पुल मणिकर्ण रोड़ पारला भुंतर में 2008 से चलाता हैं। इसकी मुलाकात जितेंद्र कुमार पुत्र शिव लाल निवासी गरलोग डा. कुन्नू तहसील व थाना पधर जिला मंडी जो कुल्लू ढालपुर में चलाता है के साथ साल 2014 में हुई थी। जितेंद्र कुमार हर कम्पयूटर Institutes को Affiliation देते थे। जितेंद्र कुमार राजपूर 16 फरवरी 2022 को नरेश कुमार
के Education Center में आय़ा और Crypto and Forex के नाम पर झांसा देकर इससे 2.5 लाख रुपये चैक से लिया । इसे बीच में जितेंद्र ने लाभ भी दिया व फिर इससे 29 अक्तूबर 2022 को 4 लाख रुपये R.T.G.S. के द्वारा लिये व इसे जितेंद्र कुमार राजपूत ने 4 लाख का चैक दिया जो बैंक में चैक करने पर बाउंस हो चुका है। अब जब जितेंद्र कुमार से अपने पैसे मागंने पर कहता है कि आपके पैसे Crypto or Forex में डूब गए है । अब मैं आपको कोई पैसा नहीं दूंगा । आप जो चाहे कर सकते है। मैं आपको पैसे तभी दूंगा जब आप मुझे 5 लाख और देगे। जितेन्द्र कुमार ने इसे भरोसा दिलाकर कुल 10.90 लाख रुपये Crypto and Forex के नाम पर छल करके बेईमानी की नियत से मु. 10.90 लाख रुपये हड़प किये है