तूफान मेल न्यूज,ऊना।
जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां खेलते-खेलते एक मासूम बच्चा पानी से भरे टैंक में गिर गया। जब तक परिजन बच्चे को टैंक से बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बच्चे की पहचान जीतू (7) पुत्र छोटे राम निवासी बिहार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे लेकिन जब वह शाम को लौटे तो उन्हें घर पर अपना बेटा कहीं नहीं दिखाई दिया।
घण्टों तक मां-बाप ने बच्चे को ढूंढा और आखिरकार बेटे का शव मिनरल वाटर का उत्पादन करने वाले बंद पड़े उद्योग के बाहर भूमिगत पानी के टैंक में तैरता मिला। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने पुष्टि की है
पानी के टैंक में गिरकर 7 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
