नीना गौतम, तूफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू दशहरा में भयंकर अग्निकांड हुआ है और इस घटना में एक दर्जन से अधिक देवताओं के टेंट जलकर राख हो गए हैं। यह घटना रात के करीब दो बजे घटी जब सभी देवताओं के टेंटों में देउलू सो रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते देवता के टेंट धू धू कर जले ।

लोगों ने अफरातफरी में देवताओं के रथों को बचाया और देवी देवताओं का अन्य सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने भागकर जान बचाई है। इस घटना में 13 देवताओं के टेंट व 5 दुकानें जलकर राख हो गई है। इस घटना में दो व्यक्ति भी झुलसे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग,एसपी साक्षी वर्मा,रघुनाथ जी के कारदार रघुनाथ दानवेंद्र सिंह वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस घटना में देवताओं को सुरक्षित बाहर तो निकाला लेकिन देवताओं के वेशकीमती गहने आदि वहीं पर अफरातफरी में खो गए।

उधर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि देवी-देवताओं को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं
दशहरा पर्व में अग्निकांड से प्रभावित देवताओं को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने 25-25 हजार की राहत राशि प्रदान की है। इसके अलावा देवताओं व बजयंत्ररियों को नए टेंट प्रदान किए गए हैं और शाम तक फिर से सभी देवताओं के शिविरों को स्थापित करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विपक्ष जो राजनीति कर रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों से देवताओं के टेंट के सामने मार्किट नहीं लगेगी।