तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा।
जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने सिविल अस्पताल पालमपुर में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
इसके साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार जयसिंहपुर काॅलेज के पुराने भवन के पास खड्ड में रात को अवैध खनन चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में 40 वर्षीय मोहन साहनी पुत्र बृहस्पति साहनी गांव करहरी डाकखाना बैनीपुर तहसील बहेड़ा जिला दरभंगा बिहार आ गया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक्टर की चपेट में आया व्यक्ति,मौत
