तूफान मेल न्यूज,केलांग।
शिशु रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, अल्ट्रासाउंड, मेडिसिन, नेत्र रोग विशेषज्ञ के मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल स्क्रीनिंग केम्प मे आने से स्वास्थ्य जांच के लिए केलांग क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचे लोग | जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने सभी डॉक्टर का खतग पहना कर स्वागत एवं धन्यवाद किया l उन्होंने बताया कि घाटी के लोगों के लिए मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल स्क्रीनिंग केम्प कराना बहुत जरूरी था उन्होंने बताया कि समय समय पर लोगों को स्वास्थ्य जांच जरूरी है l

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन का विशेष तौर पर धन्यावाद किया और कहा कि उनके साथ मिलकर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे l
आने वाले समय इस तरह के और भी मेडिकल कैम्प कर लोगों को मदद पहुंचाएंगे l केलांग मे हाईवे पर 100 विस्तर अस्पताल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन से हर सम्भव मदद करायेंगे जिससे यहां के लोगों को बहुत मदद मिलेगी l
इस मौके पर केलांग पंचायत के प्रधान सोनम जांगपो भी उनके साथ मौजूद रहे l