Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कुल्लू में टैक्सी ऑपरेटरों ने रखी मांग
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उपमंडल बंजार में चुनाव आयोग के द्वारा टैक्सी यूनियन से 15 गाड़ी किराए पर ली गई थी और ₹4000 प्रतिदिन का किराया भी तय किया गया था। लेकिन उसके बाद टैक्सी यूनियन को मात्र एक गाड़ी का 1100 से 1800 रुपए प्रति दिन किराया ही दिया गया और बाकी का बकाया पैसा अभी तक टैक्सी यूनियन को नहीं मिल पाया है। जिसके चलते टैक्सी यूनियन से जुड़े हुए चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सराज टैक्सी आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर 2022 को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से उन्हें गाड़ियों के डिमांड दी गई और चुनावो के लिए यूनियन ने 15 गाड़ी ₹4000 प्रति दिन किराए पर भेज दी। बाद में कार्यालय से उन्हें सूचना मिली कि हर गाड़ी का ₹3500 के हिसाब से प्रतिदिन किराया दिया जाएगा। ऐसे में टैक्सी यूनियन के कुल 16 लाख रुपए बने। लेकिन बाद में जब चुनाव आयोग की ओर से उन्हें पैसे दिए गए तो वह मात्र साढ़े 6 लाख रुपए मिले और बाकी के पैसे अभी तक बकाया है। अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि अब चुनाव आयोग ने नियमों का हवाला दे रहा है कि 10 लाख से अधिक की राशि पर टेंडर लगाए जाते हैं। जबकि पूर्व में हुए लोकसभा उपचुनाव में भी उन्हें ₹3500 प्रतिदिन के हिसाब से किराया मिला है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर में जिला निर्वाचन अधिकारी से भी मिले और मांग रखी है कि बकाया राशि का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। राजकुमार का कहना है कि जिस तरह से उन्हें टैक्सी का किराया मिला है उसे ना तो तेल का खर्च निकल पाया है और ना ही गाड़ी की रिपेयर हो पाई है। वही टैक्सी के चालकों का वेतन भी उन्हें अपनी जेब से भरना पड़ा है। ऐसे में चुनाव आयोग जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर को करें। क्योंकि प्राकृतिक आपदा के बाद टैक्सी का कारोबार काम हो गया है और इंश्योरेंस सहित बैंक की किस्त चुकाने भी ऑपरेटर के लिए मुश्किल हो गई है।