Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बंजार कांग्रेस के नए अध्यक्ष तेजा ठाकुर का आज बंजार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। तेजा ठाकुर जिंदाबाद के नारों से बंजार गूंजता रहा।
खास बात यह देखने को मिली कि बंजार में नए अध्यक्ष को देखकर गर्मजोशी का माहौल था और कांग्रेसी उत्साहित नजर आए। यही नहीं तेजा के प्रधान बनने से कांग्रेस एकजुट भी नजर आने लगी है। वहीं बंजार में नवनियुक्त अध्यक्ष की पहली बैठक में भी उत्साह देखने को मिला। कांग्रेसियों ने प्रतिभा सिंह,सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बंजार कांग्रेस ने नए अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि बंजार में ग्रास रूट पर पार्टी मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश सरकार ने जो मुझ पर भरोसा किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी और बंजार की जनता हर संभव कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंजार कांग्रेस का गढ़ है लेकिन यहां पर ग्रास रूट पर कांग्रेस के जो लोग अपने आप को उपेक्षित है उन्हें मान सम्मान मिलेगा और वुजूर्ग कांग्रेसियों को भी मान सम्मान मिलेगा। युवाओं को,महिलाओं को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी और बंजार में कांग्रेस का झंडा बुलंद रहेगा।
उन्होंने कहा कि यहां के हर गांव के हर घर के हर व्यक्ति के रगों में कांग्रेस की विचारधारा का खून बहता है और जो लोग किसी कारण कांग्रेस के साथ नहीं चल रहे हैं उन्हें भी पार्टी में बापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़ों को सम्मान मिलेगा और छोटों को भरपूर प्यार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार के मुख्य का फर्ज होता है कि वह सबको समान दृष्टि से देखें। उन्होंने कहा कि बंजार में कांग्रेस अलख जगा चुकी है और अपने उपेक्षित लोगों को सम्मान देने की आवश्यकता है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि पिछले एक दशक से बंजार की जनता क्षेत्रवाद,परिवारवाद व बहरिवाद की आग में झुलस रही है। इन सब खाइयों को पाट कर कांग्रेस पुराने स्वरूप में आएगी और सभी पुराने, नए,युवा व महिला नेताओं को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा।