तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में एक अन्य जख्मी बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास निवासी गांव मझरोई, डाकघर चियोग तहसील ठियोग के रूप में हुई है। इसके अलावा राजीव हेटा उर्फ बिट्टू पुत्र राम कृष्ण हेटा निवासी गांव मझरोई, डाकघर चियोग तहसील ठियोग घायल है।
हादसा ठियोग स्थित थिवक मंडल की धनवंतरी पंचायत के पास मझौली में पेश आया है। प्रदीप कुमार कार (एचपी 09सी-0977) में सवार होकर चालक राजीव के साथ छिंज मेला देखने जा रहा था।
इसी दौरान धमांदरी के पास गाडी सड़क से 250-300 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक प्रदीप कुमार दम तोड़ चुका था जबकि राजीव को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया।