Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल ब्राह्मण सभा दोफाड़ हो गई है। गत दिनों भुंतर में हुए चुनाव में जहां मनमोहन गौतम को प्रदेश का ब्राह्मण सभा का अध्यक्ष चुना गया है वहीं दूसरे गुट ने इस चुनाव को असंवैधानिक घोषित किया है।
हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा ने जन कल्याण सभा के चुनाव को ब्राम्हण सभा का चुनाव बताने पर एतराज जताया। शनिवार को ढालपुर के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही कुल्लू में 28 सितंबर को संध्या पैलेस में पूर्व ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष गुण प्रकाश ने जन कल्याण के जो चुनाव करवाये उन्हें ब्राम्हण सभा का चुनाव बताने पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि ब्राम्हण सभा के कोई भी चुनाव नही हुए है। जन कल्याण सभा के चुनाव को ब्राम्हण सभा का चुनाव बताना पूरी तरह से गलत है। उपाध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा ने प्रदेश सरकार से भी अनुरोध किया है कि जन कल्याण सभा को ब्राम्हण सभा की मान्यता न दी जाए। इस संदर्भ में उन्होंने उपायुक्त कुल्लू, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी अनुरोध करते हुए कहा है कि ये चुनाव गलत तरीके से करवाई गई है जंहा पर ब्राम्हण सभा के कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नही थे। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर को संध्या पैलेस शमशी में रामेश्वरी इंस्टिट्यूट की तरफ से प्रीति भोज रखा गया था, ओर इसी दौरान जन कल्याण सभा के चुनाव करवाए गए जिसमें बस ब्राम्हण सभा के ही लोग उपस्थित नही थे इसलिए इस चुनाव से ब्राम्हण सभा का कोई लेना देना नही है। इस दौरान ब्राम्हण सभा जिला अध्यक्ष इंद्र दत्त शास्त्री ने भी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय चुनाव के लिए मुझे किसी ने न तो कोई चिट्ठी दी और न ही कोई सूचना जो कि अनुचित लग रहा है। उपाध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि ब्राम्हण सभा हिमाचल प्रदेश के कोई भी सदस्य इस चुनाव से भ्रमित न हों। आगामी योजना के बारे में बताते हुए उपाध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ब्राम्हण सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ओर सभा अन्य सदस्यों के आदेशनुसार अगले 6 महीने के भीतर ब्राम्हण सभा के चुनाव करवाया जाए। इस प्रेस वार्ता के दौरान ब्राम्हण सभा जिला अध्यक्ष इंद्र दत्त शास्त्री सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।