तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति शिमला में सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में तैनात था, जिसकी पहचान 47 वर्षीय मेहर सिंह के तौर पर हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मेहर सिंह जिला मंडी के सुंदर नगर का रहने वाला था। वह शिमला में नाभा सरकारी आवास ब्लॉक एस, टाइप 2 सेट नंबर 154 में परिवार सहित रहता था।
वह शिमला रेलवे स्टेशन व भलकू संग्रहालय के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर फंदा से लटका पाया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की आगामी कार्यवाही की जाएगी।