तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रधान सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जॉइंट कमिश्नर/आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हेडक्वार्टर शिमला को नॉर्थ जोन पालमपुर में खाली पड़ी फ्लाइंग स्क्वायड सीट पर भेजा गया है। वहीं 11 सहायक आयुक्तों में जोकि अंडर ट्रांसफर थे उनकी नियुक्ति में फेरबदल करते हुए उन्हें अलग-अलग जगह नियुक्तियां दी गई है।
जिसमें सहायक आयुक्त पंकज सूद जोकि परमाणु अंबोटा से सुंदरनगर-2 मंडी के लिए अंडर ट्रांसफर थे उन्हें बीबीएन बद्दी के सभी बैरियर्स का चार्ज दिया गया है। सहायक आयुक्त अपूर्व चंदेल को बीबीएन बैरियर चार्ज से सुंदरनगर मंडी-2 पर भेजा गया है। इसी प्रकार ज्योति गुप्ता जो कि भोरंज सर्कल हमीरपुर से फ्लाइंग स्क्वायड सीजेड ऊना के लिए अंडर ट्रांसफर थी उन्हें सहायक आयुक्त देवानंद की जगह भेजा गया है।
तो वहीं देवानंद को हमीरपुर से फ्लाइंग स्क्वायड ऊना भेजा गया है। सहायक आयुक्त ओमप्रकाश यादव बद्दी सर्कल-3 से ठियोग सर्कल के लिए अंडर ट्रांसफर थे जिन्हें कांगड़ा जिला के हमीरपुर खाली पड़ी पोस्ट पर नियुक्ति दी गई है। वहीं संतोष कुमार जोकि माल रोड शिमला सर्कल से नालागढ़-2 बीबीएन बद्दी के लिए अंडर ट्रांसफर थे अब उन्हें सद्भावना योजना सीजेड शिमला में तैनाती दी गई है।
अंडर ट्रांसफर सहायक आयुक्त विपिन पोसवाल कार्ट रोड शिमला एसीएसटी एंड इ सिरमौर में थे जिन्हें अब परमाणु फ्लाइंग स्क्वायड भेजा गया है। सहायक आयुक्त नवजोत शर्मा अंडर ट्रांसफर ऊना थे मगर अब इन्हें एसीएसटी एंड इ धर्मशाला, कांगड़ा भेजा गया है। सहायक आयुक्त अनुराग गर्ग घुमारवीं बिलासपुर में अंडर ट्रांसफर थे इन्हें अब बद्दी के लिए नवनीत गुप्ता की जगह भेजा गया है।
वहीं सहायक आयुक्त नवनीत गुप्ता को बिलासपुर सर्कल में खाली पड़ी पोस्ट मेहतपुर सर्कल जिला ऊना में भेजा गया है। प्रधान सचिव द्वारा जारी इन आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।