तूफान मेल न्यूज,शिमला।
संसद का विशेष सत्र सोमवार 18 सितंबर से शुरू हो चुका है, जो 22 सितंबर तक चलेगा। इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों का आरक्षण सुनिश्चित करने वाले विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है ।नेता प्रतिपक्ष ठाकुर ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।उन्होंने कहा कि महिलाओं का उत्थान हो महिला सशक्त हों आगे बढ़े इस दृष्टि से यह बहुत ही सराहनीय कदम में।उन्होंने कहा कि जब इस बिल का राज्यसभा और लोकसभा में पारण होगा तो जो लंबे समय से जो मांग है वह पूरी होगी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत लंबे समय से यह मांग उठ रही थी।देश या प्रदेश में महिलाओं की संख्या आधी है और लंबे समय से महिला आरक्षण को बढाने की मांग उठ रही थी कि इसे 33 फीसदी किया जाए।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस फैसले के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
ब्रेकिंग:महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी,अब लोस व विस चुनाव में 33 फीसदी महिलाओं का होगा राज
