सनातन धर्म को खत्म करने से पहले ही खत्म होगा इंडिया गठबंधन: गोविंद ठाकुर

Spread the love

अपने शीर्ष नेताओं के सामने संयम दिखाएं कांग्रेस के नेता
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

देखें वीडियो,,,,,,,

बीते दिनों तमिलनाडु के खेल मंत्री के द्वारा सनातन धर्म पर गलत बात की गई थी। अब सांसद ए राजा ने भी सनातन धर्म पर गलत टिप्पणी की हैं। इससे पहले भिनकई आक्रांताओं ने भी सनातन धर्म को समाप्त करने के प्रयास किए लेकिन आज तक सनातन धर्म टिका हुआ है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म को कभी भी खत्म नहीं कर सकते है। ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जी20 सम्मेलन में भी विश्व के नेताओं ने सनातन धर्म का सम्मान किया है और सनातन धर्म हमेशा सभी लोगो के सम्मान की बात कहता है। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारत वर्ष सनातन की शिक्षा को ग्रहण करता है। तमिलनाडु के मंत्री ने भी इंडिया नाम का गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बना है। लेकिन उस से पहले यह गठबंधन ही समाप्त हो जायेगा। पूर्व मंत्री गोविंद ने कहा कि जुलाई माह में हिमाचल में भारी बारिश के कारण हजारों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुआ। मंडी और जिला कुल्लू में प्रदेश के अन्य इलाकों की अपेक्षा बहुत नुकसान हुआ है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि आपदा के कुछ दिन बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी और कुल्लू के दौरे पर आए। उसी दौरान केंद्र सरकार ने एन डी आर आर और एस डी आर एफ को 364 करोड़ रुपए की राहत राशि दी गई। उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए और 400 करोड़ रुपए की राशि सड़कों की बहाली के लिए जारी की गई। लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 2 माह के बाद प्रदेश के दौरे पर आए। वो एक पर्यटक की तरह आई और पर्यटक की तरह वापिस चली गई। वही, इस दौरे पर प्रदेश पर आर्थिक रूप से भी नुकसान कर चली गई। गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस के अपने मंत्री ही आपस में नही बन रहे है और आपस में ही बात को काट रहे है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस के नेताओं का आपस में कोई तालमेल नहीं है। वही, भुंतर में भी प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान जिया संगम स्थल पर भी लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सीपीएस सुंदर ठाकुर के बीच भी तल्खी नजर आई। इस दौरान कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला भी उपस्थित थे और दोनो नेता आपस में बहस करते रहे। इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कह रहे हैं कि आपसे मिलने वाले लोग बीजेपी के है। ऐसे मेंपंचायत का प्रतिनिधि किसी भी पार्टी से हो। लेकिन इलाके की बात करने का अधिकार सभी लोगों को है। कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि वो अपने शीर्ष नेताओं के सामने संयम बरते ताकि जनता के बीच भी सही संदेश जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!