तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की है।
आरोपियों की पहचान मुहम्मद युसफ व मुहम्मद मक्खन पुत्र गामी निवासी गांव व डॉ कीडिया जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान शक के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 51.16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।