तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,
कुल्लू की खराहल घाटी के चनसारी में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी विजय कुमार पुत्र गोपालचंद ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी जमीन पर मौजूद था तो इस दौरान रमेश चंद और सतीश कुमार और उसके पिता चमन लाल ने मेरी जमीन पर गाड़ी पार्क कर रखी थी और जब उन्हें गाड़ी को वहां से हटाने के लिए कहा तो इस दौरान उन्होंने विजय कुमार पर हमला कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने कहा कि इससे पहले भी उसके साथ बद्दसलूकी कर चुके हैं और इस बार तीनों ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में चोटें पहुंची है जिसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में करवाया गया इस दौरान सर पर छह टांके लगे हैं। विजय कुमार ने पुलिस से आग्रह किया है कि उपरोक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।