तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा।
पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर शाम करीब 7.30 बजे कॉलेज रोड़ के पास कारवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड़ पर तीन लोगों की तलाशी ली गई तो इनसे 4.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 महिलाएं तथा एक युवक शमिल है। जानकारी के डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने कांगड़ा के कॉलेज रोड़ में गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रखी थी। इस दौरान जब ग्राहक को चिट्टा पहुंचाने के लिए ये लोग पहुंचे तो पहले से तैयार बैठी पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरंभिक जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। पुलिस ने मौके
से तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कारवाई में 2 महिलाओं समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है।
चिट्टे के साथ तीन लोग गिरफ्तार
