तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू-मण्डी वाया पडोंह सड़क झलोगी के पास टनल नम्बर 11 के पास land slide होने के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है, जिसे बहाल करने के लिए प्रशासन और सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।
कुल्लू मण्डी वाया कमांद:-
कुल्लू-मण्डी वाया कमांद सड़क छोटे खाली वाहनों (LMV) के लिए बहाल है। परंतु सड़क की स्थिति और वाहनों की अधिक संख्या के कारण इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक समय एक तरफा ही की गई है ।
कुल्लू- मण्ड़ी वाया कमांद मार्ग में वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय सारणी निम्न हैः-
कुल्लू से मण्डी वाया कमांद:- 04:00 PM TO 05:00 PM
मण्डी से कुल्लू वाया कमांद:- 07:00 PM TO 10:00 PM
कुल्लू से मण्डी वाया कमांद:- 12:00 AM TO 02:00 AM
मण्डी से कुल्लू वाया कमांद:- 04:00 AM TO 06:00 AM
कुल्लू से मण्डी वाया कमांद:- 08:00 AM TO 10:00 AM
नोटः- वाहनों का छोड़ने का समय मौसम और सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला भी जा सकता है।