Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
नाहन शिमला एनएच 907 ए यशवंत विहार माता बाला सुंदरी मंदिर के समीप एक पिकअप और कार में जोरदार भिड़ंत होने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या एचपी 16 ए ए 0414 नाहन की ओर से शिमला की ओर जा रही थी। वही शिमला की ओर से तेज रफ्तार कार ch01 ए एन2490 नाहन की ओर जा रही थी। रॉयल एनफील्ड एजेंसी के ठीक सामने एक कार अवैध रूप से सड़क पर खड़ी थी। पिकअप चालक ने जैसे ही कर को बचाते हुए अपनी गाड़ी निकाली तो तभी नाहन की ओर जा रहीch01an2490 नंबर की कार इससे पहले संभाल पाती वह पिकअप से जा टकराई। हालांकि प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार गलती दोनों की नहीं मानी जा सकती मगर सड़क के साथ खड़ी कर इस दुर्घटना का बड़ा कारण बनी। बताया जा रहा है कर में चार लोग सवार थे इस दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। जब की गाड़ियों में दोनों को नुकसान हुआ है। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जाम को खुलवाकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये।