तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं अगले कुछ घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले कुछ घंटे के दौरान तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा और मंडी के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
उधर, प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक मानसून के कमजोर रहने की संभावना है। 3 सितंबर तक प्रदेश में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को भारी बारिश से निजात मिलेगी।
मानसून सीजन में अब तक भारी नुकसान
मानसून सीजन के दौरान अब तक प्रदेश को करोड़ों की जब्त लग चुकी है। प्रदेश में अब तक की बारिश से 8,605 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है।
इस मानसून सीजन में 379 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इसके अलावा प्रदेश में आई आपदा से 38 व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जबकि 352 घायल हैं।