तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू में विराजमान देवी माता पार्वती व देवता बिजली महादेव शाही स्नान करेंगें। माता पार्वती ब्यास-पार्वती के संगम स्थल जिया में शाही स्नान करेगी और महादेव धार्मिक स्थल मणिकर्ण में शाही स्नान करेंगें। शाही स्नान के बाद महादेव व माता पार्वती का भव्य मिलन माता के प्रमुख मंदिर चौंग में होगा। यहां माता पर्वती व महादेव तीन-चार दिन साथ रहेंगें।
विजली महादेव आज मणिकर्ण में शाही स्नान के लिए रवाना होंगे।

वह लाव-लश्कर के साथ अपने श्रद्धालुओं के साथ प्रस्थान करेंगे। वह 31 अगस्त की सुबह देव विधि से शाही स्नान करेंगे और उनके साथ सैकड़ो श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगाएंगे। देवता बिजली महादेव 28 अगस्त की शाम जरी पहुंचेंगे।
जरी में रात्रि विश्राम के बाद 29 अगस्त को देवता मणिकर्ण पहुंचेंगे। देवता 30 अगस्त को मणिकर्ण स्थित श्रीरामचंद्र मंदिर जाएंगे। यहां पर देव परंपरा का निर्वहन होगा।
कारदार विनेंद्र जंबाल ने कहा कि देवता बिजली महादेव सोमवार सुबह 10 बजे शाही स्नान मणिकर्ण के लिए प्रस्थान करेंगे। खराहल एवं कशावरी फाटी के हारियानों से आग्रह किया गया है वे भ्रैंण गांव में पहुंचकर देवता की तीर्थयात्रा में शामिल हों।