तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू-मंडी -पण्डोह सड़क मार्ग दिन 12 बजे से , 10 बजे तक रात्रि कुल्लू से मंडी की तरफ वाहन जा पाएंगे।
और पंडोह से कुल्लू रात्रि 12 बजे से सुबह 10 बजे सुवह तक वाहनों की आवजाही होगी।
कुल्लू मंडी वाया कमांद सड़क मार्ग केवल छोटे वाहनो की आवजाही होगी, भारी वाहनों की आवजाही इस मार्ग से नहीं होगी।
कुल्लू -मनाली वाया लेफ्ट बैंक 10 से 6 बजे तक होगी, पतली कुहल, मनाली सड़क मार्ग मरम्मत हेतु बंद रहेगा। यह जानकारी डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने दी।
कुल्लू मंडी वाया कमांद सड़क मार्ग होगी केवल छोटे वाहनो की आवजाही:आशुतोष गर्ग
