तूफान मेल न्यूज, पंडोह।
जिला मंडी के पंडोह के समीप कुकलाह में बादल फटने से तबाही मची है। स्कूल के बहने की सूचना है और भाखली नाला में बाढ़ आ गई है।
हिमाचल प्रदेश में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है। आलम यह है कि जनजीवन अभी पटरी पर पूरी तरह से उतरा भी नही था कि अब मंडी जिला के पंडोह के गांव कुकलाह में बादल फटने की सूचना मिली है। यहां पर बादल फटने से नाले में फ्लैश फ्लड आ गया।
फ्लैश फ्लड में दो घर और एक स्कूल बह गया है। तीन लोगों को बचाया गया है। जानकारी के अनुसार पंडोह के साथ लगते कुकलाह गांव के एक नाले भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा बहकर आ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस कारण 2 घर और एक स्कूल बह गए हैं, 3 लोग मलबे में फंस गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया है।
उधर, हिमाचल पुलिस ने अनावश्यक घर से बाहर न निकले की अपील की गई है। पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। नदी नालों के किनारे मकान खाली कराए हैं। वही ,उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन निगम के चालकों को बस चलाने को लेकर किसी भी तरह का जोखिम न लेने के निर्देश दिए हैं।