लाहुल स्पीति की गाड़ियों की आवाजाही को मांगा अतिरिक्त समय

Spread the love

विधायक रवि ठाकुर द्वारा गठिन कमेटी ने डीसी कुल्लू से की मुलाकात, जल्द मांगी कार्रवाई

घाटी के किसान बागवानों की फसलों को तय समय पर सब्जी मंडियों में पहुंचाने को हो रही कसरत
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
लाहुल स्पीति के किसान बागवानों की फसलों को तय समय के भीतर सब्जी मंडी में पहुंचाने के लिए लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने एक टीम का हाल ही में जहां गठन किया है, वहीं मंगलवार को संजय कटोच की अध्यक्षता में इस टीम के प्रतिनिधि उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिले। इस दौरान दल की अगुआई करते हुए संजय कटोच ने उपायुक्त कुल्लू से आग्रह किया कि वर्तमान समय में कंडी कटोला मार्ग से जो समय सारणी लाहुल स्पीति के किसान बागवानों के वाहनों के लिए बनाई गई है उसमें उन्हें एक घंटे का समय अतिरिक्त दिया जाए। यहां बता दें कि शुरुआती दौर में लाहुल स्पीति के वाहनों की आवाजाही का समय दोपहर तीन बजे तय किया गया था,

लेकिन किसान बागवानों की आपत्ति के बाद स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने इस समय में बदलाव करवाया और अब गाडियों की आवाजाही का समय रात नो बजे से 11 बजे तक रखा गया है। संजय कटोच ने उपायुक्त कुल्लू से इस दौरान आग्रह किया कि घाटी के किसान बागवानों की फसलों को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए तय किए गए समय में एक घंटा अतिरिक्त समय उन्हें प्रदान किया जाए, ताकि सभी वाहन आसानी से निकल सकें और समय पर सब्जी मंडियों में पहुंच सकें। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने उक्त प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे मंडी प्रशासन से इस संबंध में बात करेंगे और गाड़ियों की आवाजाही का समय बढ़ा दिया जाएगा। उधर बाहरी राज्यों के कुछ व्यापारी उक्त सड़क पर जाम लगने का झुठा बहाना बना जहां लाहुल स्पीति के भोले भाले किसान बागवानों को फसलों के कम दाम दे रहे हैं, वहीं बजौरा में विधायक रवि ठाकुर के आदेशानुसार गठित कमेटी के सदस्यों में शामिल संजय कटोच का कहना है कि वे पिछले दो दिनों से बजौरा में रुके हुए हैं और लाहुल स्पीति के वाहनों को प्राथमिकता के अधार पर मंडी की तरफ भेज रहे हैं। उनका कहना है कि दस से 15 घंटे तक लगने वाला ट्रैफिक जाम अब नहीं लग रहा है। ऐसे में जो व्यापारी लोगों को ऐसी बात कर उन्हें फसलों के दाम कम दे रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई लोग कर सकते हैं। मंगलवार को उपायुक्त कुल्लू से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में शांशा से नितीन बोद्ध व पवन भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!