तूफान मेल न्यूज,दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से संबध रखने बाली डाक्टर मारिलियन मसीह को एम्ज दिल्ली में एमडी की डिग्री से सम्मानित किया गया है।

मारिलियन मसीह की इस कामयाबी से कुल्लू में खुशी का माहौल है। यही नहीं उनके घर व परिवार में जश्न का माहौल है और माता-पिता को अपनी बेटी की इस कामयाबी पर बेहद खुशी है। एम्ज में आयोजित 48 वें इस कंवरशेषन कार्यक्रम में भारत के वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय जबकि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में जबकि राज्य स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह भगेल कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। मारिलियन मसीह क्रिश्चियन इंस्च्यूट के चेयरमैन सुखदेव मसीह व मिशेल मसीह की सपुत्री है। सुखदेव मसीह ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की इस कामयाबी पर वेहद खुशी है। मारिलियन को बचपन से ही डाक्टर बनकर देश सेवा करने का शौक था और वह उसने पूरा कर दिया है।
