तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू कान्वेंट स्कूल के छात्र अक्षित ने राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अक्षित दो बार स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है। अक्षित के कुल्लू पहुंचने पर स्कूल में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्कूल स्टाफ व छात्रों ने फूल मालाएं पहनाकर अक्षित को बधाई दी और स्वागत किया। इस अवसर पर अक्षित के माता-पिता भी अवस्थित रहे।

स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार ने अक्षित सहित उनके माता-पिता का कुल्वी परंपरा के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अक्षित ने इसका श्रेय अपने पिता लुदर चंद को दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता खुद वुशु के खिलाड़ी हैं और उनके मार्ग दर्शन में वे इस कामयाबी को हासिल कर सके हैं। अक्षित ने कहा कि वह इस कामयाबी के लिए हर दिन प्रैक्टिस करते हैं और दिन- रात मेहनत करते हैं।

उन्होंने सभी बच्चों को संदेश दिया है कि खेलों में भाग लेना चाहिए और अपना, अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम ऊंचा करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने अक्षित को बधाई देते हुए कहा कि इस छात्र की मेहनत से देशभर में हिमाचल का नाम ऊंचा हुआ है और इस बच्चे ने अपने माता-पिता,गुरुजनों,स्कूल व जिले का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर अक्षित के पिता लुदर चंद ने कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को खेलों में आगे लाना चाहिए ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनका शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने बाले बच्चों को सरकार ने भी 3 फीसदी कोटा रखा है।