Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य लेकर साईकिल से संपूर्ण भारत यात्रा पर निकले यूपी के प्रदीप 20 राज्यों का कर चुके भ्रमण
अबतक 23 हजार पेड़ लगा चुके प्रदीप जैविक खाद के लिए भी कर रहे प्रेरित
तूफान मेल न्यूज,भुंतर
देश का युवा अपनी पढ़ाई व ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत परिवार के पालन पोषण को लेकर रोजगार को नौकरी ढूंढता है । लेकिन यूपी का युवा प्रदीप जो अपनी समाजशास्त्र और राजनीति की डिग्री
हासिल करने के बाद पर्यावरण बचाने को कूद पड़ा है। अपने घर से साईकिल पर देश भर में एक लाख पौधों लगाने का लक्ष्य लेकर निकले हैं। प्रदीप ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में एक लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य लेकर पिछले दो वर्षों से भारत में साईकिल द्वारा भ्रमण कर रहे । उत्तर प्रदेश निवासी युवा प्रदीप यादव अब तक दो साल में 23000 पेड़ लगा चुके हैं। हाल ही में इन्होंने लेह लदाख में 2 महीने बिताए । वहां पर पेड़ लगाने के साथ लेह लदाख के कल्चर के बारे में भी जाना । लेह लदाख से वापिस भुंतर पहुंचने पर पर्यावरण प्रेमी प्रदीप यादव का भुंतर सुधार समिति ने जोरदार स्वागत किया । भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि युवाओं को प्रदीप से सीख लेकर कर विशेष त्योहार जन्मदिवस जैसे मौके पर पेड़ जरूर लगाना चाहिए। मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि इंसान को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

इस लिए ऑक्सीजन चाहिए तो पेड़ लगाना भी जरूरी है । जब इंसान अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर दुनियां से अलविदा होता है तब भी उसे जलाने के लिए लकड़ी की जरूरत पड़ती है। वहीं प्रदीप यादव ने बताया कि अपनी इस यात्रा को 3 साल में पूरा करेंगे । उन्होनें कहा पर्यावरण बचाने के लिए संपूर्ण भारत यात्रा पर निकले 2 वर्ष हो चुके हैं और इन दो वर्षों में 20 राज्यों की यात्रा पुरी कर दी है। अभी तक 23 हजार पेड़ लगा चुके हैं, जबकि 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है । वही साथ में जैविक खाद के प्रयोग के बारे में भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं ताकि अपना जीवन हो लंबा जी सके। इनका कहना है कि हमारे बुजुर्ग 100 साल तक जिया करते थे । कहीं न कहीं कैमिकल खाद से हमारे खान पान व हमारे रहन सहन में बदलाव आया इसी कारण से अब कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के ही परिणाम है जो आज इतना लैंडस्लाइड हो रहा है। पर्यावरण प्रेमी प्रदीप यादव का जनता को संदेश है कि सभी को पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए । आपको बता दे प्रदीप लद्दाख यात्रा पुरी कर भुंतर में रुके हुए हैं रुकने का कारण मंडी के सभी रास्ते बंद होने का है। हाथिथान चौक पर राजा ढाबा वाले ने रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था की है। प्रदीप ने कहा हिमाचल के लोग बहुत ही अच्छे हैं। जरुरत पड़ने पर सबकी मदद करते हैं। भुंतर सुधार समिति ने जो मुझे मान सम्मान दिया उनके लिए समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं।