तूफान मेल न्यूज, नाहन।
हिमाचल के जिला सिरमौर में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई है। गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के गांव माशु के एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल हैं। बताया जा रहा है कि रविन्द्र चौहान उर्फ गोलू (23) पुत्र चत्तर सिंह, गांव माशु की सर्पदंश से मौत हो गई हैं। युवक कुछ दिनों से उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। जहाँ बीती रात उसने जिंदगी की जंग हार दी। युवा की अकस्मात मौत से मस्तभोज में शोक की लहर हैं। बताया जा रहा है कि रविन्द्र चौहान उर्फ गोलू को लगभग 10 दिन पूर्व घर में काम करते समय एक सर्प ने काट लिया था। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे उत्तराखंड राज्य के लेहमन अस्पताल पहुँचाया, जहां कुछ दिन उपचार बाद उसे देहरादून के बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसके बाद युवक को मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचार के लिए एडमिट किया गया, हालांकि इस दौरान युवक की हालत स्थिर बनी रही और उसके बचने के आसार दिखने से परिजन व ग्रामीणों ने राहत की सास ली थी, लेकिन दो रोज पूर्व ही युवक की तबीयत एकाएक और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे फिर से आईसीयू में उपचार के लिए रखा गया और बीती रात युवक ने उपचार दौरान ही दम तोड़ दिया।
23 वर्षीय युवक की सर्पदंश से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
