तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला देवी और आशा कार्यकर्ता सेसी देवी ने 10 किलोमीटर पैदल व जोखिम भरा रास्ता चलकर नजां गांव में बच्चों का टीकाकरण किया। इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर लकड़ी नुमा ढिफी पर जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करना पड़ा।उधर दोनों महिलाओं के जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं। गौर रहे कि प्राकृतिक आपदा के बाद अभी तक कई गांवों के संपर्क मार्ग अबरुद्ध है। इन दोनों बहादुर महिलाओं ने जोखिम भरे रास्ते को पार कर बच्चों का टीकाकरण किया।
जान जोखिम में डालकर टीकाकरण करने पहुंची स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा वर्कर
