आई फ्लू के मामलों से मचा हड़कंप
तूफान मेल न्यूज, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में आई फ्लू का कहर जारी है और मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में
एनआईटी हमीरपुर में 500 से अधिक छात्र व स्टाफ आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। गौर रहे कि संस्थान में देशभर से करीब 4000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हमीरपुर सहित प्रदेशभर में निरंतर बढ़ते जा रहे आई फ्लू के मामलों से हड़कंप मच गया है।

संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद एनआईटी प्रबंधन ने संस्थान बंद कर बड़ा फैसला लेते हुए ऑनलाइन कक्षाएं करने का निर्णय लिया है। साथ ही फिजिकल कक्षाएं तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है। 15 अगस्त तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद की गई है। यदि हालात सामान्य हुए तो सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकती है।
बता दें कि आई फ्लू होने का मुख्य कारण बरसात का मौसम और आसपास सफाई ना होना है। गंदे हाथों से आंखों को छूना व मसलना मुख्य कारण है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर तीन-चार दिन के भीतर यह फ्लू ठीक नहीं हो रहा तो स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क इलाज करवाएं।
किस तरह होगा आई फ्लू से बचाव
हाथों को साबुन से बार बार धोते रहें, बार बार आंखे न छूए, दूसरे व्यक्ति का चश्मा, रूमाल, तौलिया, पेन, मोबाइल, कुर्सी टेबल इस्तेमाल न करे, दरवाजों कुंडियों और नलकों के हैंडल को सैनिटाइज करें।
क्या हैं आई फ्लू के लक्षण
आई फ्लू आंखों में लालिमा, खुजली, चिपचिपापन होता है. बीमारी से पलकें भी सूज जाती हैं। यह एक तरह का वायरल है जिसे पूरी तरह से ठीक होने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है। आई फ्लू संक्रमण से बचाव के लिए सफाई पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है।