तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। धार्मिक नगरी मणिकर्ण के ब्रेऊना गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव में भूस्खलन से बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और गांव के छह मकान,मंदिर व स्कूल पूरी तरह झुक गए हैं। गांव की स्थिती अब गिरा की तब गिरा की स्थिति में हैं और लोगों ने मकान खाली कर रिश्तेदारों के घर शरण ले ली है। गांव के प्रभावितों ने बताया कि गांव एक दो दिनों में गिरने की कगार पर हैं और वहां के ग्रामीणों में भय का माहौल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र उनके रहने का समाधान किया जाए। बताया जा रहा है कि ब्रेऊना गांव के नीचे भूस्खलन हुआ है और इसकी दरारें गांव में पड़ गई है जिस कारण छह घर धंस चुके हैं और स्कूल व मंदिर भी धंस गए हैं जैसे ही यह घर गिरते हैं तो सारे गांव के धंसने की आशंका बन गई है। गांव के लोग आज मणिकर्ण पहुंचे और उन्होंने वहां से जिला प्रशासन व सरकार को फोन से अवगत करवाया है और सहायता की अपील की है।
