तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। मलाणा जल विधूत परियोजना के डेम में भारी जलभराव हो गया है। सूत्रों के अनुसार भारी जलभराव के कारण मलाणा डेम के गेट भी बंद हो गए हैं जिस कारण डेम में दरारें पड़ गई है। लिहाजा डेम को खतरा हो गया है। यदि डेम टूट जाता है या फिर रिस जाता है तो भारी तबाही मच सकती है। इसलिए चौकी से लेकर औट तक सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और नदी किनारे बसे गांव के लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान को जाना चाहिए। लिहाजा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उधर इस विषय में SDM विकास शुक्ला ने बताया कि मलाणा डेम में सिल्ट व पानी का अधिक भराव होने के कारण एहतियातन जिया,हाथी थान सहित पार्वती नदी के किनारे जरी से भुंतर तक के गांवों को खाली करवाया जा रहा है ताकि कोई जानी नुकसान न हो।
विस्तृत समाचार थोड़ी देर बाद,,,