Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,केलांग। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की लाहौल आलू उत्पादक सहकारी विपणन एवं विधायन समिति तांदी ने 57 वाँ वार्षिक अधिवेशन कारगा में आयोजित किया |
वार्षिक अधिवेशन में जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि लाहौल आलू उत्पादक सहकारी विपणन एवं विधायक समिति तांदी ने बीज आलू के विपणन में अग्रणी भूमिका अदा कर देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर जिला लाहौल स्पीति को गौरवान्वित किया है|
उन्होंने लाहौल आलू सोसाइटी के 1966 से कार्यशील होने पर सोसाइटी के तत्कालीन प्रबंधन के सदस्यों व वर्तमान में सहयोगियों के बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान प्रबंधन समिति ने सभा के प्रबंधन को बेहतर बनाने व आय के विभिन्न साधनों को जुटाने के लिए बेहतर कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया है |
उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि नगदी फसलों गोभी,मटर, ब्रोकली व आइसबर्ग जैसी फसलों के तथा इनके गुणात्मक बीज विपणन पर भी सोसायटी द्वारा फोकस किया जाए जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी |
इससे पूर्व एलपीएस के अध्यक्ष सुदर्शन जसपा ने उपायुक्त राहुल कुमार का टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी मौजूद रहे उन्होंने भी अपने बहुमूल्य सुझावों को किसानों के साथ सांझा किया |
अध्यक्ष सुदर्शन जसपा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार का इस अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पर व निदेशक मंडल के सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि एलपीएस के सभी मेहनतकश सदस्यों के सभा के प्रति अटूट विश्वास व बहुमूल्य मार्गदर्शन से सभा ने अपने 57वें वर्ष में प्रवेश कर कई उतार-चढ़ाव देखे |
लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के सहयोग से इस संस्था को सहकार आंदोलन के क्षेत्र में सिरमौर बनने का गौरव हासिल हुआ | उन्होंने यह भी कहा कि सभा की आमदनी को बढ़ाने में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं | उन्होंने वर्ष 2022 -23 के कार्यकलापों के विषय में भी वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की |
सुदर्शन जसपा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बाहरी व्यापारियों जिनके द्वारा बीज आलू के सरकार के प्राधिकृत कंपनी के पंजीकरण का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है इनसे बीज आलू खरीदने से किसान बचें | ताकि यहां के बीज आलू के गुणवत्ता बनी रहे और बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके |
अधिवेशन में गत वर्ष की कार्यवाही की प्रस्तुति एवं पुष्टि पर भी विचार विमर्श किया गया और वार्षिक रिपोर्ट 2022- 23 पर विचार के उपरांत अनुमोदन, अंकेक्षण पत्र,लाभ हानि लेखा, व्यापार लेखा एवं विवरण पर चर्चा की गई तथा नए सदस्यों के पंजीकरण व परिवर्तन तथा फूलगोभी सहित अन्य नगदी फसलों के विपणन बारे भी विचार विमर्श किया गया |
वार्षिक अधिवेशन में उपाध्यक्ष मंगल चंद ठाकुर, निदेशक मंडल के सदस्य तेनजिंग नोर्बू, प्रेम सिंह व एमडी अशोक कुमार सहित एलपीएस के सदस्य गण सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे |