Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन
बाशिंग में ब्यास नदी का पानी सही तरीके से किया जाए डायवर्ट
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू में इन दिनों बरसात के चलते जहां नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। तो वहीं ब्यास नदी का पानी भी उफान पर है। बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ से करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई है। तो वहीं अब छरुडू में लेफ्ट बैंक सड़क मार्ग को रिस्टोर करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में नदी के पानी को भी डायवर्ट किया जा रहा है। लेकिन इससे साथ लगते इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है। वही बाशिंग पंचायत ने कुल्लू प्रशासन से मांग रखी है कि पानी को सही तरीके से डायवर्ट किया जाए। ताकि अगर दोबारा व्यास नदी में बाढ़ आती है। तो बाशिंग के साथ लगते इलाकों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो सके। वही बाशिंग पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल भी इसी मांग को लेकर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला।
बाशिंग पंचायत के प्रधान डोली ठाकुर ने बताया कि लेफ्ट बैंक सड़क मार्ग को रिस्टोर करने का कार्य किया जा रहा है जो बिल्कुल सही है। उन्हें इस पर कोई भी आपत्ति नहीं है। लेकिन ब्यास नदी का पानी दोनों और से डायवर्ट किया जाना चाहिए। क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा फिर से मौसम खराब की चेतावनी दी गई है। ऐसे में अगर दोबारा से ब्यास नदी में बाढ़ आती है। तो बाशिंग पंचायत के साथ-साथ रामशिला को भी खासा नुकसान होगा।
वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि बाढ़ के चलते पहले ही जिला कुल्लू में काफी नुकसान हो चुका है। ब्यास नदी का पानी अगर डाइवर्ट होता है तो इससे एचआरटीसी की वर्कशॉप, रामशिला, वैष्णो माता मंदिर, पुलिस लाइन सहित कई अन्य भवनों को खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी करें ताकि वे ब्यास नदी के पानी को सही तरीके से डायवर्ट करें।