तूफान मेल न्यूज, नाहन। देर शाम शुरू हुई भारी वर्षा ने अपना प्रभाव फिर से दिखाना शुरू कर दिया है। नाहन शहर में शिमला रोड पर झंडे के पास एन एच का डंगा गिर जाने से दो वाहन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वही रानीताल में एमसी के कॉन्प्लेक्स के साथ नाले पर बनाया गया लैंड अभी 10 गया है। जिसके चलते इस पर खड़ा एक वाहन भी नाले में गिर गया है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड हो गया है। शिमला रोड पर भी कई जगह लैंडस्लाइडिंग जारी है। फिलहाल नहान शिमला रोड के बंद होने का समाचार नहीं मिला है।

शहर के आसपास वह जिला की तमाम नदियों और खंडडों में भारी बाढ़ आ रखी है। प्रशासन के द्वारा भारी बारिश के चलते नदियों नालों और खंडडों के आसपास ना जाने की सलाह भी दी गई है। प्रशासन के द्वारा जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
वहीं चबांहा के पास एनएच 907 पर भारी लैंडस्लाइड हो जाने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। मौके पर विभाग की मशीनरी सड़क को साफ करने में लगी हुई है।
उधर सेन की सेर में एक भारी पेट भी सड़क पर गिर जाने का समाचार मिला है।