तूफान मेल न्यूज, बिलासपुर।
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
इसके अलावा एक अन्य लापता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बिलासपुर के धारकांशी के स्वारघाट में एक दिल्ली नंबर की कार सड़क से करीब 500 फुट नीचे खाई में गिर गई।
जिस वक्त हादसा हुआ उस समय गाड़ी में 3 लोग सवार थे। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
इस दौरान एक महिला और पुरुष के शव बरामद कर लिए गए जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य लापता हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सचिन उसका दोस्त पिंटू और एक लड़की सवार थी, ये नोएडा से आए थे। फिलहाल पुलिस लापता चल रहे व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।