Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, चंबा। यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि हकीकत है कि कार में जलने वाला BSF जवान फिर जिंदा हो गया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर गत 29 जून को कार में बीएसएफ जवान जिंदा जला था और उसकी मौत हुई थी लेकिन अब वह जिंदा मिला है। दरअसल उक्त जवान जिंदा जला ही नहीं था और पुलिस व मीडिया यही समझती रही कि वह जिंदा जल गया। लेकिन अब बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि कार में जलने बाला व्यक्ति कौन था।
पुलिस बीएसएफ जवान अमित राणा को बंगलूरू से जिंदा पकड़कर चंबा लाई है। अमित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान को भी चंबा बुलाया है। जवान के जिंदा पकड़े जाने के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उस दिन कार में जिंदा जलने वाला व्यक्ति कौन है। उसकी हत्या तो नहीं हुई है। कार में बीएसएफ जवान के जिंदा जलने की घटना के बाद मौके के हालात और साक्ष्यों से पुलिस प्रारंभिक जांच से ही घटना को संदेह की नजर से देख रही थी।
पुलिस ने जांच में पाया कि जहां घटना हुई थी, वह काफी खुली है। आग लगने के बाद कार खाई में गिरने के बजाय सड़क पर ही कैसे रह गई। कार में ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो व्यक्ति खुद को बचाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाया। इन बिंदुओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई।
जांच के दौरान पुलिस को आभास हुआ कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि बीएसएफ जवान अमित को चंबा लाया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
गौर रहे कि
बीते 29 जून की मध्यरात्रि चंबा-जोत मार्ग पर करीब दो किलोमीटर नीचे कार में आग लगने से इसमें सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान बीएसएफ जवान अमित राणा पुत्र रघुवीर निवासी गेहीनिगोड तहसील नूरपुर के तौर पर हुई थी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में भड़की आग पर काबू पाया।
पुलिस को कार के भीतर जले हुए व्यक्ति के अवशेष मिले थे। परिजनों के मुताबिक अमित अपने दोस्तों से मिलने के लिए कार में सवार होकर चंबा की ओर आ रहा था। लेकिन अब वह जिंदा निकल आया है।