तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। जिला कुल्लू में तबाही का मंजर अभी भी जारी है। इसी कड़ी में मणिकर्ण गुरुद्वारा के पीछे से अचानक भारी मलवा व पानी बाढ़ के रुप में नीचे की तरफ आया। यह घटना रात करीब 12 बजे घटी। जिस कारण मणिकर्ण में अफरा-तफरी का माहौल बना। स्थानीय दुकानदारों ने भाग कर जान बचाई।
देखें वीडियो,,,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में 10 दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। दुकानों में पानी व मलवा भर गया है। जबकि मणिकर्ण गुरुद्वारा व शिव मंदिर के गेट में भी मलवा व पानी भर आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां न तो नाला है और ही कोई भूस्खलन क्षेत्र था। अचानक इतनी बारिश हुई कि पहाड़ी से भारी पानी व मलवा नीचे की ओर आया और पहाड़ी ने नाले का रूप धारण कर लिया है।
मणिकर्ण से अरुण कुमार की रिपोर्ट