Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कुल्लू जिला को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिह सुक्खू ने जारी किए 900 करोड़
10 दिनो में वंजार क्षेत्र में सरकार ने वाढ़ प्रभावितों को वांटे 1.60 करोड़-राम सिह मियां
तूफान मेल न्यूज, सैंज।
देखें वीडियो,,,
बंजार विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चलाए गए हैं जिसके फलस्वरूप 10 दिनों के भीतर ही काफी हद तक अनेक प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य होने लगी है यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट राम सिंह मिया ने वीरवार सायकल सैंज में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सैंज में बाढ़ व भारी बारिश के कारण प्रभावित 75 परिवारों को 1करोड़ तथा बंजार के 23 परिवारों को 60 लाख रुपयों की राहत राशि प्रदान की है।इसके अलावा राहत कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। दर्जनों सड़को को यातायात के लिए बहाल किया जा चुका है बंद सड़को को बहाल करने के लिए पुरे विधनसभा क्षेत्र में 45 मशीनें लगाई गई है। सैंज, देउठा, गाड़ागुसैनी,कोटला, गड़सा शियाह तथा जलोरी पास सड़के वाहनों के r खोल दी गई हैं । राम सिंह मिया ने कहा कि सरकार ने प्रशासन व विभाग को साफ निर्देश दिए हैं कि संपर्क सड़क मार्गों को जल्द बहाल किया जाएं ताकि किसानों व वागवानों के तैयार कृषि उत्पाद मंडियों तक आसानी से पहुंच सके उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नही आएगी मुख्य्मंत्री सुखविंद्र सुक्खू द्वारा कुल्लू जिला के 900 करोड़ की धनराशि जारी की गई है तथा आने वाले 10 दिनों के भीतर स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सैंज घाटी अति दुर्गम क्षेत्रों शाकटी मरोड़ के लिए 1टन से अधिक खाद्य सामग्री हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट की गई हैं तथा इन क्षेत्रों के लिए स्वास्थ विभाग की टीम भी आज हेलीकॉप्टर से भेजी गई है ताकि लोगों को किसी तरह की बीमारी से परेशान ना होना पड़े । बाढ़ प्रभावित लोगों तथा राहत कार्यों में लगे विभागों के कर्मचारियों को सैंज में दो लंगरे चलाई गई है। हर प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी तथा सड़क सेवाएं सुचारु करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चले हुए हैं।