Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मणिकर्ण मार्ग पर ऑटो लगाकर सैंकड़ों लोगों को परोस रहा है भोजन
तूफान मेल न्यूज, मणिकर्ण। देवभूमि में आपदा के दौरान कुछ लोगों ने वेशक कमाई के चकर में 50 रुपए चाय बेची हो,लेकिन यहां अच्छे व दयालु लोगों की भी कमी नहीं। यहां के लोगों में इंसानियत के साथ-साथ सेवाभाव भी अंतरमन में भरा है। कहते हैं जो भोजन का दान करता है वह सबसे बड़ा दानी होता है। यह दान भी तब जब आपदा आई हो और जरूरतमंद अधिक हो तो इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं मणिकर्ण के सूरज ठाकुर। सूरज ठाकुर ने आजकल अपना सारा कार्य छोड़कर असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है। मणिकर्ण से लेकर सुमा रोपा तक एक ऑटो में बैठकर सूरज ठाकुर जरूरतमंदों को भोजन परोसने का कार्य शुरू किया है। गौर रहे कि प्राकृतिक आपदा के कारण वहां कई लोग फंसे हुए हैं
और आजकल व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विभिन्न विभागों के लोग जुटे हुए हैं। मणिकर्ण के स्थानीय निवासी खुशी राम ने बताया कि सूरज ठाकुर नेक काम कर रहे हैं और आजकल सड़क,वीजली बहाल करने में जुटे मजदूरों तक भी इनका भोजन पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि सूरज सुवह ही खाना बनाकर मणिकर्ण से सुमा रोपा तक जाते हैं और रास्ते में जो भी मिलता है उन्हें खाना परोसते हैं। इससे जहां मणिकर्ण पैदल आ रहे लोगों को खाने की सुविधा मिल रही है,वहीं जो लोग सड़क विजली बहाल करने में जुटे हुए हैं उन तक भी स्वादिष्ट खाना पहुंच रहा है। सूरज ठाकुर के इस नेक कार्य की हर जगह सराहना हो रही है।
यही नहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है,कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो समाज के लिए एक उदाहरण बने हुए हैं। सूरज ठाकुर मणिकर्ण में एक दुकान चलाते हैं और पहले से ही समाजसेवा में विश्वास रखते हैं।