कहा-प्रदेश सरकार ने युद्ध स्तर पर चलाया राहत कार्य
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश खासकर कुल्लू जिला में भारी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा सदी की सबसे बड़ी प्रलय थी जिसमें हर जगह भारी तबाही मची है,वाबजूद इसके प्रदेश सरकार ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और जनजीवन को पटरी पर लाया है। उन्होंने एनएचएआई द्वारा टकोली में स्थापित टोल प्लाजा पर बंद पड़ी सड़क के बावजूद टोल टैक्स लेने की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस पर केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि
चारों तरफ जल प्रलय से त्राहिमाम मचा हुआ है और सड़कें टूटी पड़ी है,फोरलेन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है,पर्यटक यहां फंसे हुए हैं। प्रदेश सरकार इन पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है। लेकिन इस स्थिती में टकोली टोल प्लाजा में बंद सड़कों में भी टैक्स लेना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार यदि विशेष पैकेज की घोषणा नहीं कर रही है तो कम से कम इस तरह के टैक्स को तो नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि
जो वाहन औट,बंजार, सैंज की तरफ जा रहे हैं या फिर जो पर्यटक पंडोह, चैलचौक होकर बाहर जा रहे हैं,उनसे ही अब बसूली करना कितना तर्क संगत है। इससे शर्मसार क्या बात हो सकती है कि कुल्लू-मनाली में तबाही मची है और फोरलेन जगह-जगह ध्वस्त हो गया है और टोल पर मजबूरी में आने-जाने बालों से ही टैक्स लिया जा रहा है। जबकि होना यूं चाहिए था कि अभी सड़कें बंद है, सड़कें टूटी पड़ी है,चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है और रिश्तेदार राहत लेकर प्रभावित परिवारों के पास जा रहें हैं कम से कम उनसे तो टोल टैक्स नहीं लेना चाहिए था। इस वक्त तो सड़कें टूटी है फिर टोल टैक्स किस बात का। देश के कई रज्यों के वाहन यहां फंसे हुए हैं और सरकार उनको बाहर भेजने का कर रही है,लेकिन टकोली में उनसे ही टेक्स लिया जा रहा है यह बात सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं कुल्लू में राहत कार्यों को देखते रहे और उन्होंने आपदा के तीन दिन बाद ही वीजली,पानी बहाल की और अब तक कई पेयजल योजनाएं,विधुत ट्रांसफार्मर व सड़कें बहाल कर चुके हैं। सभी प्रभावितों को बड़े स्केल पर ट्रेस करके राहत राशि दी जा रही है। ऐसी स्थिती में विपक्ष को भी सरकार का साथ देना चाहिए।
आपदा की घड़ी में बंद सड़कों पर टोल टैक्स लेना निंदनीय: राजीव किमटा
