तूफान मेल न्यूज, टकोली। चारों तरफ जल प्रलय से त्राहिमाम मचा हुआ है। सड़कें टूटी पड़ी है और फोरलेन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है,मंडी प्रशासन ने सड़क मार्ग दो दिन के लिए बंद किया है। लेकिन टकोली टोल प्लाजा में बंद सड़कों में भी टैक्स लिया जा रहा है। जो वाहन औट,बंजार, सैंज की तरफ जा रहे हैं उनसे ही अब बसूली की जा रही है। इससे शर्मसार क्या बात हो सकती है कि औट,सैंज व बंजार में तबाही मची है और टोल पर उन्हें ही आने-जाने का टेक्स देना पड़ रहा है। जबकि होना यूं चाहिए था कि अभी सड़कें बंद है, सड़कें टूटी पड़ी है,चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है और रिश्तेदार राहत लेकर प्रभावित परिवारों के पास जा रहें हैं कम से कम उनसे तो टोल टैक्स नहीं लेना चाहिए था। इस वक्त तो सड़कें टूटी है फिर टोल टैक्स किस बात का। देश के कई रज्यों के वाहन यहां फंसे हुए हैं और सरकार उनको बाहर भेजने की बात कर रही है,लेकिन टकोली में उनसे ही टेक्स लिया जा रहा है। मानवता के आधार पर यह सब कितना तर्क संगत है यह तो सरकार ही बताएगी लेकिन इस बात की हर तरफ निंदा हो रही है।

मंडी प्रशासन ने दो दिन के लिए बंद किया है सड़क मार्ग
मंडी से पंडोह नेशनल हाईवे छ:मील पर दोबारा चट्टानें, पत्थर व मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है क्योंकि यह स्थान बहुत खतरनाक बन चुका है, जिसमें बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है, क्योंकि बहुत भारी मात्रा में बड़ी-बड़ी चट्टानें तथा boulders पहाड़ की 70 से 80 डिग्री की ढलान पर अटके पड़े हैं जो अचानक नीचे एनएच पर गिर रहे हैं।
अतः इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पहले इन सभी चट्टानों व पत्थरों, अटके हुए मलबे को हटाकर नेशनल हाईवे को वाहनों के गुजरने हेतु सुरक्षित बनाया जाएगा, इसके लिए नेशनल हाईवे आज पूरा दिन और संभवतया कल भी कार्य पूरा होने तक बंद ही रखा जाएगा, मंडी कुल्लू ट्रैफिक को वाया chail-chowk तथा वाया कटोला चलाया जा रहा है हालांकि इस समय बाया कटोला रोड घोड़ाफार्म में बंद है लेकिन यह करीब डेढ़ घंटे में खुल जाएगा,
बाया कटोला मार्ग पर केवल हल्के वाहन दोनों तरफ चलेंगे, बाया chail-chowk पंडोह होते हुए दोनों तरफ हल्के तथा भारी वाहन
पंडोह तथा चैलचौक के बीच में 2-2 घंटे के लिए एकतरफा (one way traffic in turn from both sides every 2 hours) चलाए जाएंगे, यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक एन एच बहाल नहीं हो जाता।
-मंडी पुलिस