तूफान मेल न्यूज,केलांग
जिला लाहौल स्पीति में बारिश, बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान का जल्द आंकलन तैयार करने को लेकर अधिकारी प्राथमिक रखें| उपायुक्त राहुल कुमार ने केलांग,उदयपुर व दारेड़ नाला तक प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया |लोक निर्माण विभाग जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से बाढ़ प्रभावित सिंचाई कुहलो के हुए नुकसान व संपर्क मार्गों के नुकसान को लेकर भी समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट बनाएं ताकि बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान का लोगो को उचित मुवाबजा दिलाया जा सके ।

उपायुक्त ने जलशक्ति विभाग को पेयजलापूर्ति शीघ्रता से वहाल करने के निर्देश दिए साथ ही सिंचाई कुहलों के मुरम्मत जल्द करने के निर्देश दिए ताकि किसानों की फसल नष्ट न हो ।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि अधिकतर इलाको में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है |
कृषि व उद्यान विभाग भी किसानों व बाग वानों की फसलों के नुकसान का ब्यौरा भी प्रस्तुत करें |
जलशक्ति विभाग नालों में बाढ़ से हुई सिंचाई कूल्हों की जल्द मरम्मत कार्यों को भी अंजाम दें वह प्राथमिकता के आधार पर नालों के तटी करण को लेकर बृहद कार्य योजना तैयार करें ताकी भविष्य में इस तरह बाढ़ से सिंचाई सिंचाई कूल्हें न टूटे और नुकसान कम हो । उन्होंने लोगो से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ सहयोग करें
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन द्वारा बनाई गई उपमंडल स्तरीय समितियां समन्वय स्थापित कर अपने कार्य क्षेत्र में मरम्मत कार्य को तीव्र गति प्रदान करें उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी की मौसम संबंधी सूचना के अनुसार आगामी कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसी के दृष्टिगत उन्होंने आपदा से निपटने के लिए गठित की गई सभी टीमों के सदस्यों को आगामी दिनों के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। जिला लाहौल स्पीति के 4.5 मेगावाट थिरोट जल विद्युत परियोजना से 2 मेगावाट उत्पादन से लाहौल घाटी के लिये बिजली उत्पादन होने से आपदा के दौरान कुल्लू से आपूर्ति बाधित हुई तो ये थिरोट विद्युत परियोजना कारगर साबित हुई । उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने आज थिरोट परियोजना का निरीक्षण कर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली आपूर्ति सुचारू बनाये रखने पर सराहना की