तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुल्लू में नदियों में खनन के कारण हुआ अधिक नुकसान : विक्रमादित्य सिंह
कहा : यदि खनन माफिया को रोकने में सक्षम नहीं अधिकारी तो होगा तबादला
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि बारिश व बाढ़ के कारण पूरे प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में खनन माफिया नदियों में खनन कर उन्हें खोखला कर रहा है, जिस कारण ब्यास व पार्वती नदियों का रुख बदल रहा है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू के जिया में यहां का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही। खनन के कारण नदी का रुख बदलने से ही कुल्लू जिला में कई जगह बाढ़ में कई मकान, होटल व दुकानें बह गई हैं। उन्होंने सीधे तौर पर खनन के लिए अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि अगर अधिकारियों ने खनन माफिया पर शिकंजा कसा होता तो नदी का रुख न बदलता और न ही यहां पर इतना नुकसान होता। उन्होंने कहा अधिकारियों को खनन माफिया पर सख्ती करनी होगी। जो अधिकारी शिकंजा कसने में असफल रहेगा उसका तबादला कर दिया जाएगा, साथ ही ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई भी होगी। इस दौरान उन्होंने एसपी कुल्लू पर भी अपना गुब्बार खोला। हालांकि इसके बाद परिधि गृह कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भी उन्होंने इसी बात को दोहराया लेकिन इस दौरान वे अधिकारियों पर नर्म पड़े और उन्होंने कहा कि पुलिस व माइनिंग विभाग ने मामले भी दर्ज किए हैं।
सीएम ने विभाग को 75 करोड़ फौरी काम को किए जारी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा सड़कों के रख रखाव के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत को गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को शीघ्र सहायता मिले इसके लिए जिला प्रशासन व सरकार द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्हें फौरी राहत जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है ओर उन्हें अतिरिक्त राहत मिले यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।